मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड: आरोपी ब्रजेश ठाकुर बोला- कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाला था, इसलिए ऐसा हुआ
पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृर रेप कांड पर NDTV की खबर पर मुहर लग गई है. मुजफ्फरपुर कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ संबंधों को लेकर सवालों के घेरे में फंसी मंत्री मंजू वर्मा के बाद अब खुद आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने भी माना है कि उन दोनों के बीच बातचीत होती थी. मुजफ्फरपुर के पॉक्सो कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने माना कि उसकी बातचीत मंत्री मंजू वर्मा से होती थी. हालांकि, उस दौरान उसने यह भी कहा कि वह निर्दोष है और उसके खिलाफ एक भी सबूत नहीं है.ब्रजेश ठाकुर ने कहा कि मैं निर्दोष हुं. मेरे खिलाफ एक भी सबूत नहीं हैं. बच्चियों को प्रलोभन दिया गया है. उसने यह भी कबूल किया कि मंत्री के साथ उसके सम्बंध रहे हैं. मंत्री के साथ सामान्य बात होती थी. बच्चियों के मेडिकल में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई हैं. बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह का संचालक रहा है ब्रजेश ठाकुर. इसी बालिका गृह में 34 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हुई है.पेशी के दौरान ब्रजेश ठाकुर ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि मेरा फरार मधू के साथ कोई रिश्ता नहीं रहा है. यह कुछ समाचार पत्रों द्वारा प्रचारित किया गया है जो मेरे अख़बार कार्यालय को बंद करना चाहते हैं. मेरे समाचार पत्र के कारण उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है, यही कारण है कि यह हो रहा है. आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने यह भी कहा कि मैं कांग्रेस में शामिल होने की सोच रहा था और यह लगभग पूरी तरह से तय हो गया था कि मैं मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ता. यह सब इसलिए भी हुआ है. एक भी लड़कियों ने मेरा नाम नहीं लिया है, आप खुद भी चेक कर सकते हैं.