मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से 69 बच्चों की मौत, रविवार को हर्षवर्धन करेंगे दौरा
पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार (एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम) से अब तक 69 बच्चों की जान चली गई हैं। पीड़ित बच्चों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन रविवार को मुजफ्फरपुर का दौरा करेंगे। राज्य में सबसे ज्यादा मौतें इसी शहर में हुई है।
आपको बताते जाए कि डॉक्टरों ने बताया कि इस बीमारी का मुख्य लक्षण तेज बुखार, उल्टी-दस्त, बेहोशी और शरीर के अंगों में रह-रहकर कंपन (चमकी) होना है। चमकी बुखार के मरने वालों की संख्या शनिवार सुबह तक बढ़कर 69 तक पहुंच गई है। इसमें 55 बच्चों की मौत श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुई है, जबकि 11 की मौत केजरीवाल अस्पताल में होना बताया जा रहा है।