‘मुझे फैसले लेने से रोका तो ईंट से ईंट बजा दूंगा’, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने दी चेतावनी

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Siddhu) के तल्खी भरे तेवर एक बार फिर से देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने सख्त चेतावनी (Siddhu Ultimatum) देते हुए कहा है कि अगर उन्हें फैसले लेने नहीं दिए गए तो वह सहन नहीं बल्कि ईंट से ईंट बजा देंगे. बता दें कि पंजाब कांग्रेस में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक तरफ सीएम अमरिंदर और सिद्धू में तकरार देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ सिद्धू के सलाहकारों की बयानबाजी से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं.

हालांकि सिद्धू को हरीश रावत (Harish Rawat) की नसीहत के बाद उनके सलाहकार मालविंदर सिंह ने आज पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं इससे पहले हरीश रावत ने कहा था कि पंजाब में कांग्रेस नेताओं की कमी नहीं है. सिद्धू एक अलग बैकग्राउंड से आते हैं. उनके फ्यूचर को देखते हुए पार्टी ने उन्हें पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष (Punjab Congress President) बनाया है. लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि पूरी पार्टी उन पर निर्भर है. अब सिद्धू के जल्ख तेवर देखने को मिले हैं.

सिद्धू के सलाहकार ने पद से दिया इस्तीफा

वहीं अब नवजोत सिंह सिद्धू के तल्ख तेवर फिर देखने को मिले हैं. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि पार्टी में उन्हें फैसले लेने से न रोका जाए. अगर ऐसा किया गया तो वह ईंट से ईंट बजा देंगे. बता दें कि बढ़ते विवाद के बाद नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया है. सीएम अमरिंदर समेत कांग्रेस के कई नेताओं पर विवादित बयान देकर वह चौरफा घिर गए थे. उनके विवादित बयानों की वजह से सिद्धू को भी सीनियर नेताओं की बातें सुननी पड़ रही थीं. मालविंदर सिंह पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत के निशाने पर थे. उन्होंने सिद्धू से उन्हें हटाए जाने की नसीहत देते कहा था कि अपने सलाहकारों को उन्हें कंट्रोल में रखना चाहिए.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427