मेडिकल पाठ्यक्रम में सामान्य श्रेणी को महाराष्ट्र सरकार का तोहफा, बढ़ाई जाएंगी सीटें
मुम्बई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि स्नातक और स्नातकोत्तर मेडिकल पाठ्यक्रमों में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए सीटें बढ़ाई जाएंगी, ताकि विभिन्न समुदायों को आरक्षण देने से सीटों की संख्या में आई कमी को दूर किया जा सके। एक आधिकारिक बयान के अनुसार फडणवीस ने यह टिप्पणी ‘सेव मेरिट, सेव नेशन’ (प्रतिभा बचाओ, राष्ट्र बचाओ) आंदोलन के प्रतिनिधिमंडल से सह्याद्री गेस्ट हाउस से बात करते हुए की।फडणवीस ने कहा कि ‘ओपन कैटेगरी’ (सामान्य श्रेणी) के वे छात्र जो आरक्षण के चलते प्रवेश हासिल नहीं कर सके, उन्हें निजी कालेजों में प्रवेश का प्रयास करना चाहिए और सरकार उनके वर्तमान वर्ष की ट्यूशन फीस अदा कर देगी। बयान में उनके हवाले से कहा गया है कि ‘ओपन कैटेगरी’ के छात्रों की समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए एक व्यवस्था लागू की जाएगी।