मेरे परिवार के लिए भले ही मोदी कितनी भी घृणा करें, मैं उन्हें केवल प्यार करता हूं: राहुल

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि भले ही नरेन्द्र मोदी ने उनके पिता राजीव गांधी का अपमान किया, किन्तु प्रधानमंत्री के लिए उनके मन में केवल प्यार है। राहुल ने दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। कांग्रेस अध्यक्ष ने दिल्ली में गठबंधन करने में विफल रहने का ठीकरा आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल पर फोडा और आरोप लगाया कि वह सहमति वाले रुख से पलट गये। उन्होंने कहा कि केजरीवाल गठबंधन को राष्ट्रीय राजधानी से बाहर के क्षेत्रों तक ले जाना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी ने एक शहीद (राजीव गांधी) का अपमान किया है। मेरे परिवार के लिए भले ही वह कितनी भी घृणा करें, मैं उन्हें केवल प्यार करता हूं।’’उत्तर प्रदेश में शनिवार को एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री को निशाना बनाया। मोदी ने कहा था, ‘‘आपके पिता को उनके दरबारी ‘‘मिस्टर क्लीन (श्रीमान् स्वच्छ)’’ कहते थे किंतु उनका जीवन भ्रष्टाचारी नंबर 1’’ की तरह पूरा हुआ।’’ मोदी के इस बयान की विपक्षी नेताओं ने तीखी निंदा की। प्रधानमंत्री ने सोमवार को भी राजीव गांधी पर निशाना लगाना जारी रखा और कांग्रेस को चुनौती दी कि वह ‘‘बोफोर्स के आरोपी’’ पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर चुनाव लड़कर दिखाये। राहुल ने चुनावी सभा में न्यूनतम आय योजना (न्याय) का उल्लेख किया और कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘न्याय योजना से दिल्ली एवं देश की अथर्व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।’’कांग्रेस अध्यक्ष ने जामा मस्जिद के समीप एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि केवल उनकी पार्टी ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा एवं आरएसएस को रोक सकती है। उन्होंने केजरीवाल पर 2014 में भाजपा के लिए ‘‘जीत का द्वार’’ खोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह कांग्रेस के बारे में ‘‘झूठ’’ फैला रहे थे। राहुल ने कहा, ‘‘मैंने केजरीवाल जी से स्पष्ट कहा कि हमें दिल्ली में सभी सातों सीटें जीतनी हैं। आप चार सीटों पर लड़िए और हम तीन पर चुनाव लड़ेंगे। पहले वह सहमत हो गये। किंतु बाद में वह बातचीत में हरियाणा और पंजाब को ले आये। फिर वह अपने रुख से पलट गये।’’ दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के लिए छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427