मैं समाज में बदलाव के लिए रूढ़िवादी विषयों को चुनता हूं : आयुष्मान
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि वह रूढ़िवादी विषयों पर आधारित फिल्मों को चुनते हैं, ताकि इनसे समाज में बदलाव लाया जा सके। आयुष्मान ने जब से बॉलीवुड में डेब्यू किया है तब से वह इसी तरह की फिल्मों में काम करते आ रहे हैं।
फिल्मों के मामलों में आयुष्मान प्रयोग करने से कभी पीछे नहीं हटे।
आयुष्मान का कहना है, “सिनेमा एक प्रभावशाली माध्यम है, जो लोगों में और सामाज में बदलाव ला सकता है। रूढ़िवादी या वर्जित विषयों पर फिल्म करने के मेरे प्राथमिक कारणों में से एक है समाज में बदलाव लाने की कोशिश करना और उसे प्रभावित करना, परिवार के सदस्यों के बीच इस विषय पर बातचीत शुरू करवाना और लोगों को उन वास्तविकताओं के बारे में महसूस करवाना, जिनसे वे घिरे हुए हैं और हर रोज प्रभावित होते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “वास्तविक और महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर करने की यह एक तीव्र इच्छा है और इसीलिए मैंने फैसला लिया कि मेरी फिल्मों की शैली समाज की इन पुरानी सोचों को बदलने वाले विषयों पर ही आधारित होगी।”