मोदी ने कहा, परिवारवाद के नीचे कांग्रेस का राष्ट्रवाद दब गया है
मुंबई। लोकसभा चुनाव के बाद राजनीतिक दलों की पहली बड़ी परीक्षा जल्द होने वाली है। हरियाणा और महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को चुनाव हैं और 24 अक्टूबर को नतीजे आ जाएंगे। प्रचार के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हरियाणा में थे, जबकि आज महाराष्ट्र पहुंचे। वे एक के बाद एक रैली को संबोधित कर रहे हैं। मोदी ने परतुर में भी रैली कर सरकार की उपलब्धियां बताने के साथ विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।
– जितना स्नेह और प्रेम आज यहां देखने को मिल रहा है, उससे स्पष्ट है कि महाजनादेश किस तरफ जा रहा है: पीएम मोदी
– राष्ट्रवाद और राष्ट्रभक्ति को लेकर हमेशा ही महाराष्ट्र से आवाजें उठी हैं। लेकिन दुर्भाग्य है कि महाराष्ट्र के इन संस्कारों को कांग्रेस-एनसीपी के नेता हर मौके पर, हर मंच पर ठेस पहुंचाते हैं। ये आपकी भावनाओं को समझने के लिए भी तैयार नहीं हैं: पीएम मोदी
– राष्ट्रहित और राष्ट्र रक्षा के मुद्दों पर हम सभी का एक ही सुर होना चाहिए। दुनिया को एक ही आवाज सुनाई देनी चाहिए। लेकिन हर बात में राजनीति की रोटियां सेंकने वाले ये नेता, देशहित की, राष्ट्रहित की इतनी सरल बात को भी मानने के लिए तैयार नहीं है: पीएम मोदी