मोदी सरकार के 100 दिन : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गिनाईं उपलब्धियां
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार भाजपा नीत एनडीए ने धमाकेदार जीत दर्ज की। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर रविवार को कैबिनेट मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया को संबोधित करते हुए उपलब्धियों का बखान किया।
जावड़ेकर ने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में विश्व में साख बढ़ाने वाले निर्णय लिए गए। ट्रिपल तलाक का निर्णय हो, समान वेतन देने का निर्णय हो, 14 करोड़ किसानों को पेंशन देने का निर्णय हो, जन भागीदारी का कार्यक्रम का निर्णय सभी पीएम मोदी के नेतृत्व में लिए गए।
कल इसरो के चंद्रयान की मुहिम में पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को ढांढस बंधाया, यह मोदी सरकार का एक संवेदनशील चेहरा भी है। तीन तलाक, पॉक्सो एक्ट जैसे बड़े निर्णय मोदी सरकार द्वारा लिए गए। किसानों, श्रमिकों और एससी-एसटी के लिए भी सरकार ने काफी कदम उठाए। लाखों किसानों को यूनिक पेंशन स्कीम में शामिल किया।