यह ‘नो-डेटा’ सरकार है, प्रधानमंत्री की लोकप्रियता अब पहले जैसी नहीं रही: कांग्रेस

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था, रोजगार और कोरोना संकट की स्थिति को लेकर शुक्रवार को लोकसभा में सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अब पहले जैसी नहीं रही और यह अब ‘नो-डेटा सरकार’ बन चुकी है। ‘वर्ष 2020-21 के लिये अनुदान की अनुपूरक मांगों के पहले बैच और वर्ष 2016-17 की अतिरिक्त अनुदान की मांगों पर चर्चा में भाग लेते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने यह भी कहा कि जिस मनरेगा को भाजपा के लोग ‘मरेगा’ कहते थे, आज वही रोजगार का बड़ा सहारा बन गया है। उन्होंने दावा किया कि आप लोग (भाजपा सांसद) प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता के सहारे यहां तक आ गए, लेकिन अब उनकी लोकप्रियता पहले जैसे नहीं रही। अब उनके पेज पर लाइक से ज्यादा डिस्लाइक मिलना शुरू हो गए हैं। अर्थव्यवस्था की स्थिति का उल्लेख करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि यह बहुत चिंता की बात है कि मौजूदा वित्त वर्ष में हमारी जीडीपी करीब 24 फीसदी गिर गई।

उन्होंने कहा, ‘‘आप लोग मनरेगा को ‘मरेगा’ कहते थे। लेकिन यह मनरेगा सबको बचाता है। अब आप लोगों को भी यही मनरेगा बचा रहा है। संप्रग सरकार ने जो कानून बनाया था उसके कारण ही आप इसके तहत लोगों को पैसे दे रहे हैं।’’ चौधरी ने कहा कि कोरोना संकट के समय राज्यों की अनदेखी हो रही है। चौधरी ने कहा कि आप आत्मनिर्भरता की बात करते हैं। आपने 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज की बात की। लेकिन ज्यादातर रेटिंग एजेंसियों ने क्या कहा, उसे देखना चाहिए। यह एक धोखा था। उन्होंने सवाल किया, ‘‘आप बिना तैयारी के अपने लॉकडाउन कर दिया। नतीजा यह हुआ कि लाखों लोग सड़क पर चलने लगे। लोगों की सड़कों पर मौत हुई। इस बारे में कोई ब्यौरा सरकार ने क्यों नहीं दिया।’’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘आपके पास नौकरियों का कोई डेटा नहीं है। आपके पास किसी चीज का डेटा नहीं होता। यह ‘नो डेटा’ सरकार बन गई है।’’ चौधरी ने कहा, ‘‘ पांच ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का क्या भविष्य है? आप 2024 तक आप पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था तक कैसे पहुंचेंगे?’’ उन्होंने कहा कि आज देश की संपत्तियों और सार्वजनिक इकाइयों को सरकार बेच रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने कहा था कि लोगों के खाते में 7500 रुपये मासिक भेजा जाए, लेकिन सरकार नहीं सुनी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फरवरी महीने में ही कह दिया था कि कोरोना संकट विकराल होने वाला है। लेकिन कुछ नहीं किया गया। चौधरी ने कहा कि आज देश कोरोना के मामलों के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया। यह चिंता का विषय है। उन्होंने यह दावा भी किया कि इस सरकार में अविश्वास का माहौल पैदा हो गया है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय ने कहा कि अर्थव्यवस्था में 24 फीसदी की गिरावट आई। ऐसी स्थिति हम चीन से कैसे तुलना करेंगे? उन्होंने आरोप लगाया कि अर्थव्यवस्था के चार प्रमुख मानकों- घरेलू उपभोग, निजी क्षेत्र के निवेश, सरकारी निवेश और निर्यात पर देखें तो यह बहुत खराब स्थिति में है। रॉय ने सवाल किया, ‘‘ वित्त मंत्री को बताना चाहिए कि हम इस अंधेरी गुफा से बाहर कैसे निकलेंगे।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427