यूएन के महासचिव बोले, भारतीय पायलट की रिहाई अच्छा कदम
संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पाकिस्तान द्वारा भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को रिहा करने का स्वागत करते हुए दोनों देशों से सकारात्मक रुख रखने का आग्रह किया है। उनके कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि हम पाकिस्तान प्रशासन द्वारा बंधक बनाए गए भारतीय पायलट को रिहा करने की खबर का स्वागत करते हैं। महासचिव दोनों पक्षों से यह सकारात्मक रुख बनाए रखने और आगे सकारात्मक वार्ता करने का आग्रह करते हैं।
गुटेरेस ने साथ ही दोहराया कि अगर दोनों देश चाहें तो वे उनके बीच वार्ता आयोजित करने में सहयोग कर सकते हैं। भारतीय पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान ने बुधवार को उस समय बंधक बना लिया था जब भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ने के भारतीय वायुसेना के अभियान के दौरान उनका मिग विमान पाकिस्तानी सीमा के भीतर गिर गया था।