यूक्रेन मामले पर पीएम मोदी थोड़ी देर में कर सकते हैं हाई लेवल मीटिंग, NSA अजीत डोभाल भी रहेंगे मौजूद

रूस (Russia) ने गुरुवार को यूक्रेन (Ukraine) पर हमला बोल दिया है. इस हमले के बाद कई देश यूक्रेन के समर्थन में आ गए हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दिन में चुनावी सभाओं को संबोधित करने के बाद शाम को दिल्ली पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि पीएम थोड़ी देर में यूक्रेन मामले पर एक हाई लेवल बैठक कर सकते हैं. बैठक में वरिष्ठ मंत्रियों के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी और विदेश मंत्रालय के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. यूक्रेन का कहना है कि रूस के हमले से उसके 40 सैनिक मारे गए हैं और 10 आमजनों की मौत हुई है, लेकिन वह उसके सामने झुकने वाला नहीं है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘सरकार ने पहले भी एडवाइजरी जारी की थी. सरकार चिंतित है, प्रयास जारी हैं. हमारी पूरी कोशिश है कि हमारे जो बच्चे वहां हैं उन्हें निकाला जाए. वहां स्थिति विषम है. प्लेन भेजा गया था, लेकिन प्लेन वहां उतारा नहीं जा सका. भारत चाहता है कि शांति कायम होनी चाहिए. बातचीत से हल निकाला जाना चाहिए. युद्ध की स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए, यही भारत की सोच है.’वहीं, विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा, ‘विदेश मंत्रालय यूक्रेन से छात्रों सहित लगभग 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए कदम उठा रहा है. यूक्रेन में हवाई क्षेत्र बंद है इसलिए भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. केंद्र सरकार सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. मैंने यूक्रेन में मलयाली छात्रों से फोन पर बात की. यूक्रेन के दक्षिणी इलाकों में रहने वाले भारतीय छात्रों ने हमें बताया कि उन्हें खाना, पानी और बिजली मिल रही है. छात्र और अभिभावक घबराएं नहीं. सरकार ने इराक जैसी जगहों से भी भारतीयों को वापस लाए हैं.’केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘आज फ्लाइट्स यूक्रेन के लिए रवाना हुई थी लेकिन जब यूक्रेन में घटनाएं शुरू हुई तब हमें बताया गया कि एयर स्पेस पूर्ण रूप से बंद किया गया है और NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन) जारी किया गया है, जिसके कारण फ्लाइट को वापस भारत आना पड़ा. विदेश मंत्री के साथ भी मेरी चर्चा हुई है और यूक्रेन की स्थिति पर हम नजर बनाए हुए हैं. जैसे ही वहां पर एयर स्पेस खोला जाएगा फ्लाइट्स फिर से शुरू की जाएंगी.’इधर, नाटो के महासचिव जेन्स स्टॉल्टेनबर्ग ने कहा है कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण से यूरोपीय महाद्वीप की शांति भंग हो गई है. स्टॉल्टेनबर्ग ने शुक्रवार को नाटो गठबंधन के नेताओं का शिखर सम्मेलन बुलाने का आह्वान किया है. रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण कर उसके शहरों और सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले या गोलीबारी की. यूक्रेन सरकार ने कहा कि रूसी टैंक और सैनिक सीमा पर घूम रहे हैं. साथ ही उसने रूस पर ”पूर्ण युद्ध” छेड़ने का भी आरोप लगाया.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427