यूक्रेन युद्ध का 16वां दिन, नहीं थम रहे रूस के हमले, अमेरिका ने 13.6 बिलियन डॉलर के इमरजेंसी पैकेज को दी मंजूरी
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक की सारें बैठकें बेनतीजा रही हैं. लोगों का देश छोड़कर जाने का सिलसिला जारी है.
(यूएस) सीनेट ने यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगियों के लिए सैन्य और मानवीय सहायता के लिए 13.6 बिलियन डॉलर के इमरजेंसी पैकेज को मंजूरी दे दी है.रूस ने खार्किव इंस्टीट्यूट पर बम गिरा दिया है. यहां न्यूक्लियर रिएक्टर पर काम हो रहा था. यह केंद्र पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे कई लैब्स को नुकसान पहुंचा है
चीन के प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के मौजूदा हालात को ‘गंभीर’ बताया और शांति के लिए ‘सकारात्मक भूमिका’ निभाने की पेशकश की है.
कनाडा यूक्रेन के लोगों को शरण देगा
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पोलैंड की यात्रा के दौरान कहा कि यूक्रेन में युद्ध के कारण देश छोड़ रहे लोगों में से, जितनों को संभव होगा कनाडा शरण देगा. जिंदा रहने के लिए अपना सब कुछ पीछे छोड़कर देश से निकल रहे यूक्रेन के लाखों लोगों को देखकर हमारा दिल पसीज जाता है. रूसी सेना के 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला करने के बाद से करीब 15 लाख लोगों ने पोलैंड में शरण ली है.