यूक्रेन से जारी जंग के बीच अमेरिका का बड़ा ऐलान, रूसी तेल के आयात पर जल्द लगाएगा प्रतिबंध
यूक्रेन से जारी जंग के बीच अमेरिका रूसी तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाएगा. व्हाइट हाउस किसी भी वक्त इसका ऐलान कर सकता है. व्हाइट हाउस की पत्रकार जेनिफर जैकोब्स (Jennifer Jacobs) ने कहा है कि उन्हें सूत्रों से ये जानकारी मिली है. वहीं, आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) भारतीय समायानुसार रात के 9:15 बजे देश को संबोधित करेंगे. इस दौरान बाइडेन रूस पर बड़ी पाबंदियों का ऐलान कर सकते हैं. बता दें कि अमेरिकी पाबंदी से दुनियाभर में तेल के दाम बढ़ेंगे. रूसी तेल पर पाबंदी से कच्चा तेल महंगा हो जाएगा.
बता दें कि यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर कई तरह की आर्थिक पाबंदियां लगा दी गई हैं. इसके बाद रूस चौतरफा घिर चुका है. रूस और यूक्रेन के बीच एक-दो दिन नहीं बल्कि पिछले 13 दिनों से जंग जारी है. दरअसल, अमेरिका यूक्रेन के पक्ष में है. इससे पहले भी अमेरिका ने रूस पर कई प्रतिबंध लगाए हैं. केवल अमरिका ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों ने रूस पर तरह तरह के प्रतिबंधों की घोषणा की है. इसके बावजूद रूस यूक्रेन पर हमले नहीं रोक रहा है.