योगी आदित्यनाथ का आदेश, कोरोना के मद्देनजर लखनऊ-कानपुर को किया गया सावधान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले कुछ समय में लखनऊ और कानपुर में कोविड-19 के मामले बहुत तेजी से बढ़ने के बाद दोनों स्थानों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने रविवार को अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान जोर देते हुए कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर लखनऊ और कानपुर नगर में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि संक्रमण की ज्यादा से ज्यादा जांच की जाएं। गौरतलब है की राजधानी लखनऊ और कानपुर नगर में पिछले कई दिनों से कोविड-19और उसके कारण होने वाली मौतों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। लखनऊ में पिछले कई दिनों से रोजाना 600 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में होने वाली प्रतियोगी तथा प्रवेश परीक्षाओं के सिलसिले मेंहिदायत देते हुए कहा कि इन परीक्षाओं के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं पर भी भीड़ ना इकट्ठा हो। इसके लिए आवश्यकतानुसार अधिक से अधिक जिलों में परीक्षा केन्द्र स्थापित किए जाएं। इन केन्द्रों में स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।

उन्होंने कहा कि ई-संजीवनी सेवा का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद मरीज घर पर रहकर चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकें। कोविड-19 के दृष्टिगत लगातार जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाएं, क्योंकि जब तक कोई टीका नहीं बनता, तब तक सावधानी बरतकर ही इसके प्रसार को रोका जा सकता है।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427