योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद बोले संजय राउत, ‘अब राम मंदिर पर फैसले की घड़ी आ चुकी है’
लखनऊः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘मैं योगी जी का आशीर्वाद लेने आया हूं. वह सीएम बाद में हैं पहले एक साधु है.’ संजय राउत ने शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे की अयोध्या यात्रा को लेकर कहा कि वह भी सीएम योगी का आशीर्वाद लेंगे. बता दें कि 16 जून को उद्धव ठाकरे अयोध्या आएंगे. संजय राउत ने बताया कि योगी आदित्यनाथ की अयोध्या यात्रा का स्वागत किया है.
विपक्षियों पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा, ‘आप राम का नाम का जप करो, आपको किसने रोका है.आपको वोट मिल जाएगा.’ उन्होंने कहा कि विरोधियों को देखिए. बिहार, एमपी, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मुंबई में जाओ…विपक्ष कहां है, अगर विपक्ष सोचता है कि राम राम का नाम लेने से जीतती हैं तो आप भी लीजिए.. आप आईए राम मंदिर के निर्माण के कार्य में हमारे साथ आएं.’शिवसेना नेता ने ममता बनर्जी के लिए कहा, ‘मैं ममता बनर्जी को आह्वान करता हूं. जय श्रीराम का नारा दिया ममता ने तो विरोध किया.. क्या परिणाम हुआ. 18 सांसद बीजेपी के चुनकर आ गए, लोगों ने जय श्रीराम को वोट दिया है.आप जितना विरोध करेंगे, उतना हम आगे बढ़ेंगे.’