योग अब वैश्विक पर्व बन गया है-PM मोदी
पूरी दुनिया में आज यानि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था। जिसका प्रस्ताव सबसे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के अपने संबोधन में किया था। इसके बाद 21 जून को इंटरनेशनल योग डे मनाने की घोषणा की गई थी।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के मैसूर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। योग दिवस समारोह को भव्य बनाने के लिए 75 जगहों पर मंत्री और नेता शामिल हो रहे हैं। वहीं यूपी में करीब 75 हजार जगहों पर सामूहिक योगाभ्यास किया जा रहा है। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए।योग केवल शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ्य नहीं बनाता बल्कि यह सामाजिक रूप से भी आपका विकास करता है। योग मन, शरीर और आत्मा के बीच संतुलन बनाने भी में मदद करता है। इस बार के योग दिवस की थीम ‘मानवता के लिए योग’ है।