योग को घर-घर पहुंचाने के लिए केजरीवाल सरकार ने उठाया बड़ा कदम, एक मिस्ड कॉल से आएंगे शिक्षक

दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार अब दिल्ली के लोगों को मुफ्त में योग कराने जा रही है। दिल्ली सरकार योग कराने के लिए नि:शुल्क शिक्षक उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए 400 योग शिक्षकों को प्रशिक्षित भी किया गया है। सीएम केजरीवाल ने योगा और मेडिटेशन को एक जनआंदोलन बनाकर दिल्ली के घर-घर तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ आज से ‘दिल्ली की योगशाला’ की शुरुआत की। दिल्ली सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले सात साल में गवर्नेंस के क्षेत्र में कई नए-नए एक्सपेरिमेंट्स किए। जिसकी चर्चा देश-विदेश में हो रही है। चाहे वो शिक्षा के क्षेत्र में हैप्पीनेस क्लास हो या देशभक्ति क्लास, स्कूल बहुत अच्छे किए गए।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में अस्पताल खूब बनाएं, मोहल्ला क्लिनिक खूब बनाए। पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था ऐसी की है कि किसी को भी अगर कोई भी बीमारी हो दिल्ली के अंदर में आपको पैसे की चिंता नहीं करनी। छोटी खांसी से लेकर बड़ी से बड़ी सर्जरी 70 से 80 लाख कर की भी होगी तो दिल्ली सरकार आपका सारा इलाज मुफ्त में करवाती है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में खूब सारे एक्सपेरिमेंट्स किए, बिजली के क्षेत्र में भी किए। लोगों को यकीन नहीं होता कि यहां 24 घंटे बिजली आती है और मुफ्त बिजली आती है। दिल्ली में बिजली फ्री हुई, दूसरे राज्यों ने भी मुफ़्त बिजली देने का ऐलान कर दिया। कई सारे तीर्थ यात्रा पर लोग जा रहे हैं। पहली बार ऐसा हो रहा है। दिल्ली ने तीर्थ यात्रा शुरू की, दूसरे राज्यों ने भी शुरू कर दी। आज एक और नया किस्म का काम दिल्ली सरकार करने जा रही है।

मिस्ड काल के जरिये बुलाएं शिक्षक

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 25 लोगों का एक ग्रुप 9013585858 पर मिस्ड कॉल करता है, तो दिल्ली सरकार योग कराने के लिए निःशुल्क शिक्षक देगी। इसके अलावा,www.dillikiyogshala.com वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। इस पेज को खोलने के बाद आपको अपनी पूरी डिटेल भरनी होगी। जिसमें यह बताना होगा कि आपको किस एरिया में और कहां पर योग करने के लिए प्रशिक्षक चाहिए। केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि योग के लिए मिस्ड काल अवश्य करें और रोजाना सुबह की क्लास में जाकर योग का लाभ उठाएं।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427