यौन उत्पीडऩ के विरोध में गूगल कर्मचारियों का वॉकआउट
न्यूयॉर्क। महिलाओं के साथ यौन उत्पीडऩ के मामलों में नरमी दिखाए जाने के खिलाफ विरोध स्वरूप तकनीकी दिग्गज कंपनी गूगल के हजारों कर्मचारियों ने गुरुवार को काम का बहिष्कार किया। गूगल प्रबंधन के खिलाफ वैश्विक विरोध के हिस्से के तहत गुरुवार को हजारों कर्मचारी गुरुवार को कंपनी के बिग एप्पल कार्यालयों से वॉकआउट कर गए।
कर्मचारियों ने यह वॉकआउट समाचार पत्र ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ में छपी एक रिपोर्ट के बाद किया जिसमें कहा गया था कि यौन उत्पीडऩ के आरोपी एंड्रॉयड निर्माता एंडी रूबिन को कंपनी ने 2014 में जब कंपनी से निकाला था तो उन्हें नौ करोड़ डॉलर का पैकेज दिया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सिंगापुर, टोक्यो और अन्य एशियाई देशों में स्थित गूगल के कार्यालयों में कर्मचारियों ने सबसे पहले विरोध जताया जिसकी आंच लंदन, बर्लिन और ज्यूरिख जैसे यूरोपीय शहरों में भी देखी गई।