रक्षा मंत्री सीतारमण आज लेंगी हाई लेवल मीटिंग, पाक पर हो सकता बड़ा फैसला
नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सोमवार को बड़ी बैठक होगी। इस बैठक में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, थल सेना, वायु सेना और नौसेना के प्रमुख, डिफेंस अटैची के अधिकारी होंगे। डिफेंस अटैची विदेश में भारतीय दूतावास से जुड़े वे अफसर होते हैं, जो डिफेंस से जुड़े मामलों को देखते हैं। यह बैठक दो दिन तक चलने वाली है। इस बैठक में सीआरपीएफ पर आतंकी हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अहम रणनीति बनाने को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
सैन्य अधिकारी ने बताया कि बैठक में पाक सीमा पर हालात समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा भी होगी। इसके अलावा, सरकार कुछ अहम सुरक्षा चुनौतियों को लेकर अधिकारियों से प्रतिक्रिया लेगी। बैठक में अमेरिका, रूस और अन्य मित्र देशों सहित दुनिया के महत्वपूर्ण देशों के साथ संबंधों पर विस्तृत बात होगी।
माना जा रहा है कि अधिकारियों को पुलवामा हमले में पाकिस्तान की भूमिका को बेनकाब करने को लेकर कहा जा सकता है। आपको बताते जाए कि पुलवामा हमले को लेकर भारत के साथ विश्व शक्तियां आ गई है।