रमजान में भी अपनी ‘नापाक’ हरकतों से बाज नहीं आ रहा है पाकिस्तानः जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रमजान के पाक महीने में निर्दोष लोगों की हत्या करने के को लेकर पाकिस्तान को बेअदबी का दोषी बताया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सबसे खराब तरह की ‘नापाक’ गतिविधियों में शामिल है. रमजान के पाक महीने में भारत की तरफ वाले गांवों पर पाकिस्तानी सेना की ओर से की जा रही गोलीबारी को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब जितेंद्र सिंह ने ये बातें कही. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने रमजान के महीने में आतंकवाद रोधी अभियान के संबंध में संघर्षविराम की घोषणा की थी, लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया.
सिंह ने कहा कि पाकिस्तान का गठन ‘कुरान’ के सिद्धांतों पर आधारित व्यवस्था को स्थापित करने के लिए किया गया था. हालांकि, उसने अपने घोषित उद्देश्यों को गलत साबित कर दिया.
उन्होंने कहा कि यह पूरी दुनिया देखे कि ‘रोजा’ रखने के दौरान हर मुसलमान के दूसरे इंसान को नुकसान पहुंचाने पर रोक है, लेकिन एक इस्लामिक राज्य है, जिसने हिंसा करने और लोगों की हत्या करने में कुछ भी गलत नहीं पाया. सिंह ने कहा कि दूसरी तरफ से दागी जाने वाली हर गोली के जवाब में भारत की तरफ से कई गोलियां चलाई जाएंगी.