राजस्थान : बरसात ने बरपाया कहर, बाढ़ के हालात, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में इस समय इंद्रदेव जबरदस्त मेहरबान है। खूब हो रही बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। साथ ही किसान भी काफी खुश हैं। लेकिन तस्वीर का दूसरा पहलू भी है। पानी की उचित निकास व्यवस्था नहीं होने से जगह-जगह जलभराव हो गया है। ऐसे में आम जनजीवन बाधित हो रहा है। स्कूल और ऑफिस जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि कई जगहों पर बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं।
स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन के मौके पर 15 अगस्त को विभिन्न हिस्सों में खूब बारिश हुई और शुक्रवार को भी यह दौर जारी है। बरसात फिलहाल सबसे ज्यादा हाड़ौत क्षेत्र में कहर बरपा रही है। कोटा, बूंदी, झालावाड़ और बारां में हर ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। घर और दुकान पानी में डूब गए हैं।

भारी बारिश और बाढ़ के हालातों के चलते कोटा और झालावाड़ में जिला कलक्टर ने सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। साथ ही लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने और सावधानी बरतने की अपील की है। बाढ़ के हालातों के मध्यनजर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। एनडीआरएफ टीम जलमग्र बस्तियों में लोगों के लिए राहत कार्य में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427