राजस्थान: मानसून का जयपुर में प्रवेश, 22 जिलों में यलो अलर्ट जारी
जयपुर। राजस्थान में मानसून आगे बढने के साथ भीलवाड़ा, अजमेर, भरतुपर, बांसवाड़ा और चूरू सहित कई जिलों में जबरदस्त झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। जयपुर जिले के बस्सी, मोहनपुरा, कानौता, तूंगा, दौसा जिले में शनिवार सुबह से ही तेज बारिश हुई। जयपुर शहर में सुबह से बादलों ने डेरा डाल लिया और साढे दस बजे के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया। प्रदेश भर में 7,5 इंच तक बारिश होने का अनुमान जताया गया है। 22 जिलों में यलाे अलर्ट घोषित कर दिया गया है।