राज्यसभा की कार्रवाई 12 बजे तक स्थगित, लोकसभा में उठा नागालैंड गोलीबारी का मुद्दा
संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र की कार्यवाही पांचवें दिन सोमवार को फिर से शुरू हो गई है. राज्यसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया दो विधेयकों को विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे. ये विधेयक ‘असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (रेगुलेशन) बिल, 2021’ और ‘सरोगेसी (रेगुलेशन) बिल, 2020’ हैं. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भी आज सदन को संबोधित करने की उम्मीद है. लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (संशोधन) बिल, 2021’ को विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे. इसके अलावा, केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी ‘हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों (वेतन और सेवा की शर्तें) संशोधन बिल, 2021’ पेश करने वाले हैं.