राज्यसभा चुनाव 2020: 19 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी
नई दिल्ली। राज्यसभा की 19 सीटों के लिए आज (शुक्रवार) चुनाव हो रहा है। कांग्रेस और बीजेपी के कई बड़े नेताओं के चेहरे दांव पर लगे हैं। दस राज्यों की 24 राज्यसभा सीटों पर आज चुनाव होना था, लेकिन 2 राज्यों की 5 सीटों पर बिना विरोध कैंडिडेट चुन लिए गए। बाकी 8 राज्यों की 19 सीटों के लिए आज 9 बजे से वोटिंग शुरू होगी और शाम 4 बजे तक चलेगी। शाम को 5 बजे बाद गिनती शुरू होगी।
मध्य प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही दो-दो उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, जबकि गुजरात की चार सीटों पर पांच उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी ने तीन उम्मीदवार उतारे है, जबकि कांग्रेस के दो नेता चुनाव लड़ रहे हैं। राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटें हैं और चार उम्मीदवार हैं, कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही दो-दो उम्मीदवार उतारे हैं. झारखंड में राज्यसभा की 2 सीटों पर 3 उम्मीदवार है। मणिपुर, मेघालय और मिजोरम की एक-एक राज्यसभा सीटों पर भी आज चुनाव होना है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया मतदान
मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाला है।