राज्यसभा में जोरदार हंगामा, सुष्मिता देब समेत 11 सांसद एक हफ्ते के लिए सस्पेंड, सेक्शन 256 के तहत हुई कार्रवाई
राज्यसभा में विपक्ष के भारी हंगामें के बाद कुल 11 सांसदों को सदन से एक हफ्ते की अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है. सांसदों पर यह कार्रवाई उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह द्वारा की गई है. सांसदों ने सदन की कार्रवाई को बाधित करने का प्रयास किया, जिसके बाद उपसभापति ने एक हफ्ते के लिए इनके निलंबन का आदेश जारी कर दिया. जानकारी के मुताबिक, निलंबित किए गए सांसदों में तृणमूल की सुष्मिता देव, डॉ शांतनु सेन और डोला सेन सहित कई राज्यसभा सांसद शामिल हैं. इन सांसदों को सदन के वेल में प्रवेश करने और नारेबाजी करने के आरोप में सदन के इस सप्ताह के शेष भाग से सस्पेंड किया गया है.