राज्य सरकार कराएगी गरीब विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग: मुख्यमंत्री गहलोत
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश में राजकीय शिक्षा संस्थानों की संख्या बढ़ाने के बाद राज्य सरकार अब इनमें गरीब विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं की व्यवस्था भी करेगी।
गहलोत ने यह बात जोधपुर में राजकीय कन्या महाविद्यालय के शुभारम्भ और महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम), चैनपुरा तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक माता का थान के भवनों का उद्घाटन करने के दौरान कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय के अस्थाई भवन तथा विद्यालयों के भवनों का अवलोकन भी किया। गहलोत ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य के जीवन में अंधेरा है। हमारी सरकार प्रदेश के सभी बच्चों को उच्च शिक्षा पाने का अवसर देने के लिए संकल्पबद्ध है और इसीलिए इस बजट सत्र में कई जगह नए सरकारी कॉलेज शुरू किए गए हैं। अब कॉलेजों में गरीब विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी।