राफेल डील: संसद परिसर में विपक्षी दलों का हल्लाबोल, सोनिया गांधी बोलीं- मोदी ‘ब्लफमास्टर’ हैं
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद के मौजूदा सत्र के आखिरी दिन कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की बैठक आयोजित की. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सुबह पांच बजे तक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. सीपीपी की बैठक में राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी मोदी सरकार पर जमकर बरसे. सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ब्लफमास्टर’ तक कह दिया. वहीं राहुल गांधी ने कहा कि हम विचारधारी की लड़ाई में बीजेपी को हरा रहे हैं. बैठक के बाद कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दलों ने राफेल डील को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान ‘चौकीदार चोर है’ जैसे नारे लगे.इस प्रदर्शन में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, टीएमसी समेत अन्य दलों के नेता शामिल हुए. राफेल डील को लेकर राहुल गांधी आज शाम में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.