राफेल पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, केंद्र सरकार चौकीदार को बचाने में लगी है
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर राफेल विमान सौदे का मुद्दा गरम है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरकार ने माना कि रक्षा मंत्रालय से उनके कुछ कागज चोरी हो गए थे जो कि अखबार ने अपनी रिपोर्ट में छापे में हैं। इसके बाद से ही सरकार की किरकिरी हो रही है। इस बीच कांग्रेस एक बार फिर सरकार पर हमलावर हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि मंत्रालय से राफेल डील से जुड़े कागजात चोरी हो जाते हैं इसका मतलब चौकीदार ही चोर है। उन्होंने कहा कि आखिर फाइलें कहां गायब हो गई। उन्होंने कहा कि कि दस्तावेज में साफ तथ्य हैं इसीलिये उन्हें जानबूझकर चुराया गया है। डील में सरकार चौकीदार को बचाने में लगी है।
उन्होंने कहा कि सिर्फ राफेल की फाइलें ही गायब नहीं है बल्कि रोजगार गायब है, किसानों की फसल की वास्तविक मूल्य गायब है। चौकीदार जब न्याय की बात करते हैं तो वो न्याय सबको मिलना चाहिये।