राम मंदिर पर अध्यादेश आया तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे: बाबरी मस्जिद एक्शन कमिटी
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अध्यादेश लाए जाने की स्थिति में बाबरी मस्जिद एक्शन कमिटी सुप्रीम कोर्ट की शरण में जाएगी. बाबरी मस्जिद एक्शन कमिटी की बैठक में इस बारे में कहा गया है कि अगर केंद्र सरकार राम मंदिर के लिए अध्यादेश लाती है तो वो सुप्रीम कोर्ट में इसे चुनौती देंगे. न्यूज़ 18 के मुताबिक कमिटी के संयोजक जफरयाब जिलानी ने कहा है कि इस मुद्दे पर लगातार बयानबाजी हो रही है. लेकिन इसका जवाब कमिटी की तरफ से नहीं दिया जाएगा. कमिटी ने ये भी कहा है कि टकराव की स्थिति को रोकने के लिए वो जरूरी कदम उठाएंगे. कमिटी का कहना है कि उन्हें जो भी जवाब देना होगा वो सुप्रीम कोर्ट में देंगे.
अयोध्या विवाद को लेकर 4 जनवरी से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इसी को लेकर बाबरी एक्शन कमिटी की बैठक हुई. इस बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. जफरयाब जिलानी ने कहा कि ये रुटीन बैठक थी. इसमें मुसलमानों से शांति बनाए रखने की अपील की गई. लखनऊ में हुई बैठक में कई जाने माने मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया.