रायगढ़ में संदिग्ध नाव मिलने पर देवेंद्र फडणवीस बोले- प्राथमिक जांच में टेरर एंगल नहीं, अलर्ट पर एजेंसियां
मुंबई से सटे रायगढ़ में एक संदिग्ध नाव मिलने के बाद जांच एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इन सब के बीच महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी बयान सामने आ गया है। देवेंद्र फडणवीस ने फिलहाल यह साफ किया है कि नाव को लेकर कोई टेरर एंगल नहीं मिला है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि फिलहाल जांच एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नाव एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की है। समुद्र में नाव का इंजन फट गया था। कोरियाई नाव से लोगों को निकाला गया। यह अब हरिहरेश्वर समुद्र तट पर पहुंच गया है। आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नाव से तीन एके-47 राइफलें मिलीं। आधी टूटी हालत में नाव उच्च ज्वार के कारण कोकण तट की ओर आ गई। केंद्रीय एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है। किसी भी परिणाम की किसी भी संभावना को हल्के में नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एटीएस भी इस पर काम कर रही है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बल भी तैनात किया जाएगा। परित्यक्त सावधानी की स्थिति के मानदंडों के अनुसार सभी आवश्यक सावधानियां बरती गई हैं। इससे पहले श्रीवर्धन (रायगढ़) विधायक अदिति तटकरे ने कहा था कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार रायगढ़ के श्रीवर्धन के हरिहरेश्वर और भारदखोल में हथियार-दस्तावेज वाली कुछ नावें मिली है। जांच चल रही है, मैंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ATS या स्टेट एजेंसी की स्पेशल टीम तत्काल नियुक्त करें।आपको बता दें कि महाराष्ट्र में रायगढ़ तट से बृहस्पतिवार को एक संदिग्ध नाव मिली जिसमें तीन एके-47 राइफल और गोलियां रखी हुई थीं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने मुंबई से करीब 190 किलोमीटर दूर श्रीवर्धन क्षेत्र में नाव को देखा और उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी दी। नाव में चालक दल का कोई सदस्य नहीं था। रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अशोक दुधे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने नाव की तलाशी ली। अधिकारी ने बताया कि नाव में तीन एके-47 राइफल और कुछ गोलियां मिली। पुलिस इस संबंध में आगे जांच कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक इस नाव के चालक दल के सदस्यों को इस साल जून में ओमान तट के पास बचा लिया गया था और नाव समुद्र में तैरते हुए रायगढ़ तट आ गई।