रावलपिंडी जिले में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, 17 की मौत, कई घायल
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्वी जिले रावलपिंडी (Rawalpindi) में मंगलवार तडक़े एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crash) हो गया, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बचाव दल के हवाले से स्थानीय मीडिया ने कहा कि विमान रावलपिंडी शहर के बाहर स्थित जब्बी गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कम से कम चार घर पूरी तरह नष्ट हो गए। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई। बचाव दल, पुलिस और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा शवों और घायलों को अस्पताल पहुंचा रहे हैं।
रावलपिंडी शहर तथा पड़ोस में स्थित राष्ट्रीय राजधानी इस्लामाबाद में सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। खबरों के अनुसार, मृतकों में विमान के दो पायलट और दो बच्चे भी शामिल हैं। रिपोट्र्स के अनुसार, कई घायलों की स्थिति गंभीर है, जिस कारण मृतकों की संख्या बढऩे की संभावना है।