राष्ट्रपति जेलेंस्की यूक्रेन छोड़कर पोलैंड पहुंचे, रूसी मीडिया स्पुतनिक का दावा
यूक्रेन पर रूस के हमले के नौवें दिन आज भी भीषण जंग जारी है। कीव से करीब 500 किलोमीटर दूर एनेरहोदार में यूरोप में सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट पर कब्ज़े की जंग तेज हो गई है। यूक्रेन की सेना शहर के बाहरी इलाकों में रूसी सेना से लड़ रही है। उधर, इमरजेंसी सर्विसेस के हवाले से मिली खबर के मुताबिक चेर्नीहाइव में एयर स्ट्राइक में 22 लोग मारे गये हैं। वहीं राजधानी कीव से 20 किलोमीटर की दूरी पर रूसी सेना और यूक्रेन की सेना के बीच भीषण लड़ाई चल रही है। खारकीव और इज़ियुम में रिहायशी इलाकों में भारी गोलाबारी की खबर है।
उधर, दोनों देशों के बीच दूसरे दौर की बातचीत में नागरिकों को सेफ पैसेज देने पर सहमति बनी है। बैठक के बाद रूस के प्रतिनिधिमंडल ने पुष्टि की है कि मॉस्को और कीव के बीच यूक्रेन में नागरिकों के लिए निकासी मार्ग स्थापित करने पर सहमत हुए हैं। रूस का यह भी कहना है कि युद्धविराम पर भी प्रगति हो रही है। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय से भी इस बात की पुष्टि की गई है कि नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए सेफ कॉरिडोर बनाने पर सहमति बनी है।