राहुल का मोदी पर तंज, बोेले- चौकीदार की मदद से देश को लूट कर फरार हो गए चोर
लखीमपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने हमले को बुधवार को भी जारी रखते हुए कहा कि एक तरफ नोटबंदी के वक्त लोगों को अपने ही पैसों के लिए कतार में होना पड़ा वहीं दूसरी तरफ उद्योगपतियों ने चौकीदार की मदद से देश को लूटा और फरार हो गए। उन्होंने लखीमपुर में चुनावी रैली में कहा कि मेहुल चोकसी, नीरव मोदी, अनिल अंबानी कतार (बैंक के बाहर) में नहीं थे। आप जब कतार में खड़े थे तब भारत के चोर, चौकीदार की मदद से पैसा लूट कर फरार हो रहे थे। गांधी ने लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा के मैं भी चौकीदार अभियान पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने किसानों या मजदूरों के घर के आगे चौकीदार देखा है? लेकिन अनिल अंबानी और गौतम अडाणी के घरों के सामने अनेक चौकीदार होते हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को “हत्या का आरोपी” बताते हुए गांधी ने कहा कि उन्होंने विदेशों से काला धन लाने के बाद प्रत्येक भारतीय को 15 लाख रुपये देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “जुमले” का पर्दाफाश कर दिया है।मोदी ने सभी को 15 लाख रुपये का वादा किया था लेकिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि वह जुमला था और खाते में जमा नहीं किया जा सकता। विवादित नागरिकता विधेयक के संबंध में गांधी ने कहा कि मैं आपको आश्वासन देता हूं कि कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं होने देगी। साथ ही कहा कि यह कांग्रेस की वजह से ही संभव हुआ कि इसे राज्यसभा में पेश नहीं होने दिया गया। कांग्रेस की न्यूनतम आय गारंटी योजना ‘न्याय’ के बारे में उन्होंने कहा कि 72,000 रुपये देश के 20 प्रतिशत अत्यंत गरीब परिवारों की महिला सदस्य के खाते में हर साल जमा किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पांच करोड़ परिवारों को दी जाने वाली मदद से अर्थव्यवस्था में फिर से जान आ जाएगी।