राहुल की PM उम्मीदवारी पर बोले मोदी, ‘वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर अहंकारी नामदार ने खुद को प्रधानमंत्री घोषित किया’
बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार का अंतिम चरण चल रहा है। बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के इरादे से प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पहली चुनावी सभा का आगाज बांगरपेट से किया। यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस 6 प्रकार की बीमारियों से ग्रसित है। कांग्रेस को कल्चर, कम्युनलिज्म, कास्टिजम, क्राइम, करप्शन और कॉन्ट्रैक्ट की बीमारी है।
राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बयान पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘राहुल का अहंकार सातवें आसमान पर है। गठबंधन और लोकपाल की फिक्र नहीं करने वाले नामदार ने खुद को पीएम घोषित किया।’ उन्होंने कहा, वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर राहुल ने खुद को प्रधानमंत्री घोषित किया।पीएम मोदी ने कहा कि राहुल गांव के दबंग की तरह बोलते हैं। उन्होंने कहा, ‘राहुल बीच में बाल्टी रखकर बोले… मैं प्रधानमंत्री बनूंगा। कांग्रेस के नामदार सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं।’