राहुल गांधी ने किया POCSO एक्ट का उल्लंघन, बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कार्रवाई की मांग कर दी
बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ट्विटर को नोटिस जारी किया है। राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल पर कार्रवाई की मांग की है। राहुल गांधी ने बच्ची के माता-पिता के साथ तस्वीर ट्वीट कर दी। जिसके बाद आयोग द्वारा ट्विटर इंडिया को नोटिस जारी किया गया है। एनसीपीसीआर के मुताबिक राहुल गांधी ने दिल्ली में दरिंदगी का शिकार बनी बच्ची के माता-पिता की तस्वीरों को पोस्ट करके पोस्को एक्ट का उल्लंघन किया है। बता दें कि राहुल गांधी ने आज दिल्ली कैंट में जाकर पीड़ित के माता-पिता से मुलाकात की और उनके साथ अपनी एक तस्वीर भी ट्वीट कर दी।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चेयरपर्सन प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक पीड़ित बच्ची के माता पिता की फ़ोटो ट्वीट कर उनकी पहचान उजागर कर पोक्सो एक्ट का उल्लंघन करने पर आयोग ने संज्ञान लेते हुए ट्विटर इंडिया को नोटिस जारी किया है। राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं पोस्ट हटाने के लिए नोटिस जारी किया है।
गौरतलब है कि दिल्ली के ओल्ड नांगल में 9 साल की एक बच्ची की संदेहास्पद हालत में मौत हो गई। आरोप है कि श्मशान घाट के भीतर रेप करने के बाद बच्ची को जला दिया गया। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बताया है कि पोस्टमॉर्टम से भी मौत की वजह से पर्दा नहीं उठ पाया है।