राहुल गांधी सूरतगढ पहुंचे, चुनाव रैली को करेंगे संबोधित
जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को (आज) राजस्थान के एकदिवसीय दौरे पर हैं। राहुल गांधी सूरतगढ पहुंच गए हैं। कुछ समय बाद सूरतगढ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। राहुल की इन रैलियों के लिए पार्टी ने विशेष इंतजाम किए हैं।
सभा स्थल पर ऊंचा मंच बनाया गया है। सभा स्थल पर अभी कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है। जिले के विभिन्न हिस्सों से कार्यकर्ता बसों के माध्यम से सूरतगढ़ पहुंच रहे हैं। नगर पालिका स्टेडियम में होने वाली सभा के लिए तैयारियां की गई हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है। सभा स्थल पर प्रवेश से पहले लोगों की जांच की जा रही है।
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राहुल का राजस्थान में यह पहला दौरा होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी राहुल के साथ तीनों जगह मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कांग्रेस ने अभी तक राजस्थान के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।
आपको बता दें कि राज्य में कुल 25 सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण में 29 अप्रैल को 13 सीटों और छह मई को 12 सीटों पर चुनाव होगा।