राहुल ने केन्द्र सरकार पर बोला हमला, बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर कहा ऐसा
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग में अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं। आज शाम 5 बजे पहले चरण के लिए प्रचार बंद हो जाएगा। हर दल पूरी तरह जुटा हु्आ है। एक-दूसरे पर खूब बयानबाजी की जा रही है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोषणापत्र को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र लोगों की सलाह और उसपर चर्चा के बाद तैयार किया गया। जबकि बीजेपी ने बंद कमरे में घोषणापत्र (संकल्प पत्र) तैयार किया, जिसमें सिर्फ एक व्यक्ति की बात है। बता दे, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज की मौजूदगी में बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी किया था।
राहुल गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस का घोषणापत्र चर्चा के बाद बनाया गया। यह लाखों सशक्त और बुद्धिमान भारतीयों की आवाज है। बीजेपी का घोषणापत्र एक बंद कमरे में तैयार किया गया। यह अलग-थलग पड़ चुके आदमी की आवाज है, जो अदूरदर्शी है और घमंडी हैं।’