रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर 29 सितंबर को होगी सुनवाई, तब तक जेल में रहेंगे रिया और शौविक
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर होने वाली सुनवाई को पांच दिनों के लिए टाल दिया गया है। अब बॉम्बे हाईकोर्ट रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर 29 सितंबर को सुनवाई करेगा। ऐसे में दोनों जेल में ही रहेंगे। रिया और शौविक की जमानत याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई। अब बॉम्बे हाईकोर्ट पांच दिन बाद यानि 29 सितंबर को याचिका पर सुनवाई करेगा।
दूसरी तरफ एनडीपीएस की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को रायगढ़ की तलोजा सेंट्रल जेल में शोविक चक्रवर्ती और दीपेश सावंत से पूछताछ करने की अनुमति दे दी है। वर्तमान में दोनों तलोजा जेल में हैं। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में ड्रग से संबंधित जांच से जुड़े कुछ पहलुओं पर एनसीबी उनसे पूछताछ करना चाहती है। दोनों फिलहाल 6 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। शोविक सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती का भाई है। अभिनेत्री वर्तमान में बाइकुला जेल में न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि सावंत दिवंगत अभिनेता का घरेलू सहायक है।
गौरतलब है कि अभिनेता 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे।