रेल मंत्री पीयूष गोयल आज करेंगे पटना से बेंगलुरु के बीच हमसफर एक्सप्रेस का शुभारंभ

पटनाः रेल मंत्री पीयूष गोयल शनिवार को पटना बेंगलुरु सिटी के बीच एक नई हमसफर एक्सप्रेस के परिचालन का शुभारंभ करेंगे. पीयूष गोयल शनिवार को सोनो जमुई के आदर्श मध्य विद्यालय मैदान से महत्वपूर्ण झाझा-बटिया नई रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास करेंगे. इसी दौरान रिमोट के द्वारा हमसफर एक्सप्रेस के परिचालन का शुभारंभ किया जाएगा.

बताया जाता है कि झाझा-बटिया नयी रेल लाइन परियोजना की कुल लंबाई 20 किमी है, जिसके निर्माण पर कुल 496.37 करोड़ रूपये की लागत आने का अनुमान है. इस नयी रेल लाइन परियोजना में 24 पुल, 5 सड़क उपरिगामी पुल, 4 सड़क निचली पुल तथा सोनो एवं बटिया 2 नये स्टेशन होंगे.

परियोजना पूरा होने पर इस क्षेत्र का हावड़ा एवं पटना के साथ सीधा रेल संपर्क उपलब्ध हो जायेगा. पटना और बेंगलुरु (बानसवाड़ि) के बीच एक नयी हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने से पटना-बेंगलुरू के बीच सीधी सेवा के रूप में अब चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. यह ट्रेन पटना से प्रत्येक गुरुवार को खुलेगी. अभी तक पटना और बेंगलुरु के बीच तीन जोड़ी ट्रेन 12295/12296 दानापुर–बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस (प्रतिदिन), 22351/22352 पाटलिपुत्र–यशवंतपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक, पाटलिपुत्र से प्रत्येक शुक्रवार को) एवं 12577/12578 दरभंगा–मैसूर बागमती एक्सप्रेस (साप्ताहिक, दरभंगा/पटना से प्रत्येक मंगलवार को) का परिचालन किया जा रहा है. वहीं, सहरसा वालों के लिए भी अच्छी खबर है. अब वैशाली एक्सप्रेस दिल्ली से चलकर सहरसा तक जाएगी. इसका विस्तार अब बरौनी से बढ़ाकर सहरसा तक कर दिया गया है. इससे यात्री सहरसा से सीधे दिल्ली तक सफर कर सकेंगे.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427