केंद्रीय रेल मंत्री, पीयूष गोयल ने आज एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि रेलवे में कांस्टेबलों और उप-निरीक्षकों के पदों के लिए आने वाली 9,000 से अधिक वैकेंसी में से 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित होगी। रेलवे पुलिस में भर्ती के लिए जल्द ही भारतीय रेलवे वैकेंसी जारी करेगा। इन वैकेंसी में से 50 प्रतिशत वैकेंसी पर महिलाओं की भर्ती की जाएगी। यानि रेलवे द्वारा जारी की जाने वाली 9000 वैकेंसी में से 4500 वैकेंसी पर महिलाओं को नौकरी दी जाएगी।
4 लाख लोगों के लिए भारतीय रेलवे भर्ती की घोषणा
जनवरी 2019 में भारतीय रेलवे ने 2021 तक चार लाख से अधिक लोगों को रोजगार देने के निर्णय की घोषणा की थी. इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 10 प्रतिशत कोटा के तहत भर्ती जल्द ही शुरू होने की भी घोषणा की गई थी। जनवरी में घोषणा करते हुए पीयूष गोयल ने कहा था कि वर्तमान में, भारतीय रेलवे में 15.06 लाख कर्मचारियों की स्वीकृत संख्या है, जिनमें से 12.23 लाख कर्मचारी रोल पर हैं जबकि शेष 2.82 लाख पद खाली हैं।पीयूष गोयल ने उस समय कहा था कि पिछले साल हमने 1.51 लाख से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी. 1.31 लाख पद खाली रह गए और आने वाले दो वर्षों में लगभग 99,000 पद 53,000 और 46,000 रेलवे कर्मचारी के रूप में काम करेंगे।
अगले दो वर्षों में 2.3 लाख पद भरे जाने हैंरेल मंत्री पीयूष गोयल ने जनवरी में घोषणा की थी कि 2.3 लाख पदों के लिए भर्ती अगले दो वर्षों में पूरी हो जाएगी। 1.31 लाख पदों की नई भर्ती का पहला चरण फरवरी-मार्च, 2019 में सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार शुरू किया जाएगा. लगभग 19715, 9857 और 35485 वैकेंसी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होंगी। भारतीय रेलवे इन वैकेंसी और भर्ती की घोषणा जल्द करेगा. इसके लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड और रेलवे रिक्रूटमेंट सेल परीक्षा आयोजित करेंगे। भारतीय रेलवे में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए यहां अपडेट्स देखते रहें।