लोकसभा की तीन और विधानसभा की 29 सीटों पर वोटिंग जारी, 2 नवंबर को नतीजे
नई दिल्ली: आज देश की नज़रे 14 राज्यों में हो रहे उपचुनावों पर लगी हुई हैं। आज लोकसभा की 3 और विधानसभा की 29 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। वोटों की गिनती 2 नवंबर को होगी। बिहार समेत कई राज्यों में ये उपचुनाव राजनीतिक दलों की प्रतिष्ठा का विषय बन गए हैं। आज लोकसभा की जिन सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनमें दादरा और नगर हवेली, हिमाचल की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा शामिल है। वहीं, असम की पांच, बंगाल की चार, मध्य प्रदेश, हिमाचल व मेघालय की तीन-तीन, बिहार, राजस्थान व कर्नाटक की दो-दो और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम व तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। दो नवंबर को मतों की गणना होगी। नगालैंड में भी विधानसभा की एक सीट पर उपचुनाव की घोषणा की गई थी लेकिन 13 अक्टूबर को नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के एक उम्मीदवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया था।