लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी की तुलना गंदी नाली से की

नई दिल्ली: लोकसभा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी से बवाल मच गया. इस दौरान सदन में बीजेपी सांसदों ने काफी हंगामा किया. दरअसल, कांग्रेस नेता ने इंदिरा गांधी और पीएम मोदी की तुलना के संदर्भ में कहा कि कहां मां गंगा और कहां गंदी नाली. अधीर रंजन के इस बयान के बाद हंगामा शुरू हो गया.

हंगामे के बीच अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ”हम पीएम का सम्मान करते हैं, लेकिन ऐसी तुलना करने और बोलने पर मजबूर न करें.” इस दौरान लोकसभा में आसन पर बैठे राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि यदि कोई आपत्तिजनक टिप्पणी होगी तो उसे निकाल दिया जाएगा. इसके अलावा अधीर रंजन चौधरी ने ये भी कहा कि क्या आपकी सरकार 2जी और कोयला घोटाला में किसी को भी पकड़ने में कामयाब रही? क्या आप सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जेल भेज पाए? आप लोग उन्हें चोर कहकर सत्ता में आए थे, तो वो लोग संसद में किस तरह बैठे हैं?

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ पहले की सरकारों की योजनाओं का नाम बदलने का काम किया है. मोदी सरकार रोजगार के मोर्चे पर फेल रही है और इसने युवाओं की नौकरी के लिए कुछ नहीं किया. देश में पानी की समस्या बढ़ती जा रही है, चमकी बुखार से मरने वालों का आंकड़ा रोजाना बढ़ रहा है और सरकार के मंत्री कुछ नहीं कर रहे हैं. सबको लगता है कि मोदी जी ही अब सब पार लगाएंगे.

उन्होंने ये भी कहा कि विंग कमांडर अभिरंजन वर्तमान को पुरस्कार दिया जाना चाहिए और उनकी मूंछों को राष्ट्रीय मूंछ घोषित कर दिया जाना चाहिए.

धीर रंजन चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ श्रेय लेने का काम कर रही है और इसके लिए उसे तथ्यों में हेरफेर से भी गुरेज नहीं है. पहले की कांग्रेस सरकारों के किए गए काम पर अपना दावा ठोंककर ये सरकार दिखाना चाहती है कि उसने कितना कुछ किया है.

धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही थी चर्चा 

सदन में बालाकोट एयर स्ट्राइक की कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने तारिफ की. इससे पहले बता दें कि आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई. इसकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने की. उन्होंने इस दौरान सदन में बोलते हुए कहा कि लोग भारत के टुकड़े-टुकड़े करने तक जंग रहेगी और पाकिस्तान जिंदाबाद, अफजल गुरु जिंदाबाद के नारे लगाते हैं क्या उन्हें देश में रहने का अधिकार है.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427