वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में करेंगे ‘आप’ का प्रतिनिधित्व
एक समय में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खड़े रहने वाले कांग्रेस नेता एवं वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में आप सरकार का प्रतिनिधित्व किया है. यह अपने आप में चौंकाने वाली घटना है. सिब्बल ने दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण एवं अन्य अधिकारों को लेकर आप सरकार की ओर से दलीलें दीं. कपिल सिब्बल ने न्यायमूर्ति ए के सीकरी एवं न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ के समक्ष आप सरकार की ओर से दलील देने की अगुवाई की. यह मामला इसलिए महत्व रखता है क्योंकि आप सरकार एवं केन्द्र के बीच दिल्ली विधानसभा के विधायी मामलों को लेकर आपस में टकराव चल रहा है. बता दें कि कपिल सिब्बल के पुत्र एवं वरिष्ठ वकील अमित सिब्बल ने केजरीवाल एवं अन्य आप नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा डाला था. लेकिन हाल ही में आप नेताओं के माफी मांगने के बाद उन्होंने यह मामला वापस ले लिया.