विंटर ओलंपिक सेरेमनी का भारत समेत कई देशों ने किया बायकॉट,

भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद का असर बीजिंग विंटर ओलंपिक में दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि भारत ने पड़ोसी मुल्क चीन को करारा जवाब देते हुए ओलंपिक के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया। दरअसल, चीन ने विंटर ओलिंपिक के बहाने सियासत करने की कोशिश की। चीन ने बुधवार को खेलों की मशाल रिले निकाली। इसमें खिलाड़ियों के साथ एक मशाल धारक के रूप में की फाबाओ को पेश किया गया था।

मशाल रिले ले जाने वाला की फाबाओ साल 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में शामिल था। उस वक्त फाबाओ जख्मी हुआ था। हालांकि उसकी जान बच गई। इस हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे। जबकि अमेरिका समेत दुनिया के कई मीडिया हाउसेस ने दावा किया था कि चीन के 40 सैनिक मारे गए थे। हालांकि चीन ने मारे गए सैनिकों की संख्या नहीं बताई।

भारत ने किया बहिष्कार

भारतीय राजनयिकों ने बीजिंग विंटर ओलंपिक के भव्य उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लिया। एक पखवाड़े तक चलने वाले विंटर ओलंपिक की शुरुआत राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने की। हालांकि अमेरिका, यूरोपीय यूनियन और कई पश्चिमी देशों ने उद्घाटन समारोह के राजनयिक बहिष्कार का फैसला किया है। इस बीच कोरोना महामारी संक्रमण का खतरा भी बरकरार है।

उद्धाटन समारोह से पहले जिनपिंग ने कहा था कि चीन सुरक्षित और शानदार शीतकालीन ओलंपिक खेलों के आयोजन के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगा। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 139वें सत्र के उद्घाटन समारोह के दौरान जिनपिंग ने कहा कि चीन दुनिया के सामने सुरक्षित और शानदार खेलों के आयोजन के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगा और ओलंपिक सिद्धांत सबसे तेज, उच्चतम, सबसे मजबूत-एक साथ पर काम करेगा।

भारत ने दिया था करारा जवाब

भारत ने घोषणा की थी कि बीजिंग में भारतीय दूतावास के मामलों के प्रमुख 2022 विंटर ओलंपिक के उद्घाटन या समापन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि चीन ने गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में शामिल सैन्य कमांडर को खेल प्रतियोगिता का मशाल धारक बनाकर सम्मानित किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बाग्ची ने चीन के इस कदम को खेदजनक करार दिया। बीजिंग में आधिकारिक रूप से स्पष्ट किया गया है कि भारतीय दूतावास से कोई भी समारोह में हिस्सा नहीं लेगा।

विंटर ओलंपिक में हिस्सा ले रहा भारत का 6 सदस्यीय दल हालांकि अन्य देशों के खिलाड़ियों के साथ उद्घाटन समारोह में शामिल हुआ। साल 2008 के यादगार उद्घाटन और समापन समारोहों के साथ दुनिया को चकाचौंध करने के 14 साल बाद फिर से बीजिंग ओलंपिक खेलों का आयोजन कर रहा है। ऐसे में भारत के स्की खिलाड़ी आरिफ खान हाथों में तिरंगा लिए दिखाई दिए। वही एकमात्र स्की खिलाड़ी ते जिन्होंने बीजिंग विंटर ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया है। आपको बता दें कि बीजिंग विंटर ओलंपिक में भारत, अमेरिका समेत 91 देशों के 2,871 खिलाड़ी 109 स्पर्धाओं में शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427