विज्ञान और तकनीक तब तक अधूरी है जब तब इसका लाभ हर किसी के लिए संभव न हो-नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली। भारतीय अंतरराष्ट्रीरय विज्ञान महोत्सव-2020 पर आयोजित उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विज्ञान और तकनीक तब तक अधूरी है जब तब इसका लाभ और इस तक पहुंच हर किसी के लिए संभव न हो। बीते 6 साल में युवाओं को अवसरों से जोड़ने के लिए देश में विज्ञान और तकनीक के इस्तेमाल का विस्तार किया है।
उन्होंने कहा, त्योहार, उत्सव भारत की संस्कृति भी है और परंपरा भी है। आज हम विज्ञान को सेलिब्रेट कर रहे हैं। हम उस ह्यूमन स्प्रिट को भी सेलिब्रेट कर रहे हैं जो हमें लगातार इनोवेशन के लिए प्रेरित करती है।