विज्ञान भवन में बोले PM मोदी, ‘अभी-अभी एक पायलट प्रोजेक्ट हो गया’

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी-अभी एक पायलट प्रोजेक्ट हो गया है। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी का यह बयान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा भारतीय पायलट अभिनंदन को रिहा किए जाने को लेकर पाक संसद में दिए गए बयान के संदर्भ में है। बता दें कि पीएम मोदी विज्ञान भवन में एक इवेंट को संबोधित कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने विज्ञान भवन में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार के दौरान वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग पायलट प्रोजेक्ट पर काम करते हो। अभी-अभी एक पायलट प्रोजेक्ट हो गया है। पीएम मोदी की इस बात पर वहां मौजूद वैज्ञानिकों ने जमकर तालियां बजाई।इस दौरान पीएम ने कहा, आज भारत दुनिया की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन चुका है। दुनिया को हमारे वैज्ञानिकों के कौशल ने चकित किया है। 2020 तक हमारा अपना गगनयान सफलतापूर्वक देश के लोगों को अंतरिक्ष में ले जाएगा।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427