विधानसभा उपचुनाव में 15 सीटों के लिए 248 उम्मीदवार
बेंगलुरू। कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव में 128 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 248 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। एक चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी। चुनाव अधिकारी ने बताया, नामांकन की अंतिम तिथि 18 नवंबर तक 248 उम्मीदवारों ने 353 नामांकन किए हैं।
नामांकनों की समीक्षा 19 नवंबर को तथा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 21 नवंबर है। मतगणना नौ दिसंबर को होगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी दल कांग्रेस तथा जनता दल (सेकुलर) सभी 15 सीटों पर अलग-अलग लड़ रहे हैं, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।
जुलाई में तत्कालीन गठबंधन सरकार के खिलाफ कांग्रेस के 14 और जद (एस) के तीन बागी विधायकों द्वारा अपनी-अपनी सीटों से इस्तीफा देने के बाद उन्हें अयोग्य करार दिए जाने के कारण इन सीटों पर उपचुनाव कराया जा रहा है।