विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी

विश्व पर्यावरण दिवस (world Environment Day) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Modi) आज सुबह 11 बजे विज्ञान भवन में ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ मिट्टी के गुणवत्ता के बारे में जागरुकता बढ़ाने और इसे सुधारने के लिए एक वैश्विक आंदोलन है। सद्गुरु जग्गी वासुदेव भी इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।जग्गी वासुदेव ने मार्च 2022 में इस आंदोलन की शुरुआत की थी। सद्गुरु ने 27 देशों से होकर 100 दिन की बाइक यात्रा शुरू थी। आज 100 दिन की यात्रा का 75वां दिन है। कार्यक्रम में पीएम मोदी की भागीदारी भारत में मृदा स्वास्थ्य में सुधार के प्रति साझा चिंताओं और प्रतिबद्धता को दर्शाने का काम करेगी। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए वैश्विक पहल ‘पर्यावरण के लिए जीवन शैली’ (Lifestyle for the Environement Life) अभियान की शुरुआत करेंगे। इस दौरान ‘लाइफ ग्लोबल कॉल फॉर पेपर्स’ की भी शुरुआत की जाएगी। जिसमें दुनियाभर के व्याक्तियों, समुदायों और संगठनों से पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया जाएगा।पीएमओ की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill and Melinda Gates Foundation) के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) भीर मौजूद रहेंगे। इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के लिए पृथ्वी के प्रति जागरूकता फैलाने को लेकर थीम निर्धारित की गई है। इस साल का पर्यावरण दिवस सम्मेलन स्वीडन में आयोजित किया जा रहा है और इसका थीम ‘केवल एक पृथ्वी’ है। बता दें, संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से साल 1792 में वैश्विक सतरपर पर्यावरण प्रदूषण की समस्या और चिंता की वजह से विश्व पर्यावरण मनाने की नींव रखी गई थी।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427