व्हाट्सएप ने अफवाह, गलत खबर रोकने की पहलों से सरकार को अवगत कराया
नयी दिल्ली। मेसेजिंग सेवा देने वाली कंपनी व्हाट्सएप के मुख्य परिचालन अधिकारी मैथ्यू इडेमा समेत कई शीर्ष अधिकारियों ने सूचना प्रौद्योगिकी सचिव और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की है। उन्होंने गलत खबरों, अफवाहों को रोकने के लिए कंपनी द्वारा उठाए गए कदमों से सरकार को अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि व्हाट्सएप पर हालिया समय में बच्चा चोरी की अफवाह फैलने के बाद देश भर में कई लोगों की भीड़ ने पीट – पीटकर जान ले ली थी। इसके बाद सरकार ने व्हाट्सएप से इस मामले में जिम्मेदार रवैया अपनाने के लिए कहा था। इसके चलते व्हाट्सएप ने अपने मंच पर कई तकनीकी बदलाव किए साथ ही देशभर के समाचार पत्रों में लोगों को जागरुक करने वाले विज्ञापन भी प्रकाशित किए। सूत्रों के मुताबिक इडेमा ने सूचना प्रौद्योगिकी सचिव अजय प्रकाश साहनी से कल मुलाकात की और कंपनी की इस संबंध में तैयारियों के बारे में बताया। इस बातचीत के दौरान कंपनी की देश में भुगतान सेवा शुरू करने की भी चर्चा हुई। अभी इस सेवा को सरकार से अनुमति मिलना बाकी है।