‘शरजील तेरे सपनों को मंजिल तक पहुंचाएंगे’ नारा लगाने वाली उर्वशी चूड़ावाला पर देशद्रोह का केस

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के आजाद मैदान में 1 फरवरी को शरजील इमाम (Sharjeel Imam) के समर्थन में नारे लगाने वाले लोगों के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है. उर्वशी चूड़ावाला समेत दूसरे लोगों को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है. एक्टिविस्ट उर्वशी और 50 अन्य के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 124A (देशद्रोह), 153बी, 505, 34 के तहत आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई.

शनिवार को मुंबई के आजाद मैदान में ‘मुंबई प्राइड सॉलिडैरिटी गैदरिंग 2020’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम के समर्थन में नारेबाजी की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग हाथों में प्लैकार्ड और बैनर लेकर नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं.उर्वशी चूड़ावाला टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (TISS) में मीडिया और संस्कृति में एमए सेकंड ईयर की स्टूडेंट हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एक ठोस केस बनाया है. मामला दर्ज करने से पहले उर्वशी चूड़ावाला के सोशल मीडिया पोस्ट की बारीकी से पड़ताल की गई.

पुलिस के अनुसार, उर्वशी चूडावाला को मामले की प्रारंभिक जांच के लिए दो बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आई.

मुंबई में आयोजित सीएए विरोधी रैली में ‘फ्री कश्मीर’ पोस्टर के बाद यह दूसरा मामला है, जिसमें प्रदर्शनकारियों को भारत विरोधी बयान देते पाया गया.

मुंबई पुलिस ने कहा कि LGBTQ इवेंट के आयोजक मामले के आरोपी नहीं हैं. यह उन लोगों का एक समूह था, जिन्होंने दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया और इस तरह के नारे लगाए.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427